धामी  सरकार  2.0  : देहरादून के डीएम और एसएसपी  बदले (मुख्यमंत्री को मिल रही थी शिकायत ) अब सोनिका देहरादून डीएम ओर , दिलीप सिंह कुंवर बने नए कप्तान.. 

धामी  सरकार  2.0  : देहरादून के डीएम और एसएसपी  बदले (मुख्यमंत्री को मिल रही थी शिकायत ) अब सोनिका देहरादून डीएम ओर , दिलीप सिंह कुंवर बने नए कप्तान.. 

देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है।

 

 

उत्तराखंड शासन ने देहरादून के डीएम और एसएसपी के बदले जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अपर सचिव सोनिका को सौंपी गई देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया ।

 

 

शनिवार को देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी बदले गए। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। 

 

दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। वहीं डीएम सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं। अभी वह स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।

 

वहीं देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाने के पीछे   स्मार्ट सिटी के  कार्यों  से लेकर अन्य   जगह उनके काम की शिकायतें मिल  रही थी जिसका मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लिया 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया शासनादेश, 9 करोड 8 लाख की धनराशि यहां होंगी खर्च..

 ओर कुछ दिनों पहले  उन्हें स्मार्ट सिटी से हटाया गया ओर अब राजेश कुमार को देहरादून डीएम पद से भी कार्य मुक्त कर दिया गया है 

 वैसे बोला ये भी जा रहा है कि  राष्ट्रपति  चुनाव के मद्देनजर   देहरादून के डीएम और एसएसपी का तबादला किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here