पूछता है उत्तराखण्ड धामी सरकार :2.O से की आखिर किसके दबाव में आरोपो में घिरे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को फिर से सहकारिता विभाग दिया गया ??
उत्तराखण्ड की धामी 2.O सरकार में सहकारिता बैंक भर्ती घोटाला की आवाज़ दिल्ली तक पहुच गई है वही विपक्ष भी सड़क पर बैठकर ,धरना देकर
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा हुवा है
देहरादून में आज सचिवालय गेट के सामने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित कहीं नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने धरना दिया। ओर नारेबाजी कर
मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर जांच की मांग की।
सवाल जो उठ रहे है उनमें सबसे पहली बात ये है की तमाम आरोपो के बीच
सहकारिता विभाग फिर धन सिंह रावत को ही क्यो दिया गया
क्या धामी पर वही महकमा लेने लिए दबाव डाला गया ??
गोदियाल केअनुसार मंत्री धन सिंह रावत के पिछले कार्यकाल में ही शर्मनाक सहकारिता भर्ती घोटाला हुआ।
ओर करोड़ों रूपये नाजायज ढंग से नियुक्तियाँ कर के कमाए गए।
फिर भी बीजेपी ने धन सिंह को सिर्फ मंत्री ही नहीं बनाया बल्कि उनको फिर सहकारिता महकमा सौंप दिया
उनका आरोप है कि धन सिंह जांच को पूरी तरह प्रभावित करने की हैसियत में हैं
उनको बर्खास्त किया जाना जरूरी है
बहराल इससे पहले मुख्य्यमंत्री धामी ने जॉच बैठा दी थी और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कहते यह तक कहा था कि जो भी दोषी होगा उस को छोड़ा नहीं जाएगा कानून सबके लिए एक है..
लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई होती दिखा नहीं पा रहे
ना तो उनसे सहकारिता महकमा वापिस लिया गया गया ना ही अभी तक एस आई टी की जांच करने के आदेश दिए गए