Friday, March 14News That Matters

चुनावी हार के बाद विरोधियो के निशाने पर हरीश रावत , क्यों कहा पार्टी मुझे निष्कासित कर दें

हार के बाद लगातार हरीश रावत पर निशाना साधा जा रहा है ऐसे में हरीश रावत अंदर ही अंदर से नाराज भी हैं लेकिन फिर भी खुद को संयमित रखते हुए लगातार उनके बयान सामने आ रहे हैं पहले जहां प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर आरोप लगाया और सीधे तौर पर कहा कि खेत कोई जोते और कार्ड में कोई आ जाए ऐसा नहीं चलेगा भाई उसके बाद रंजीत रावत ने हरीश रावत पर पैसे लेने लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया जिसके बाद हरीश रावत ने बड़ी मांग कर डाली है

 

 

#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने खतौनी पुनरीक्षण / अद्यतन किये जाने और खतौनी में दर्ज खातेदारों / सह खातेदारों का नवीन डाटाबेस तैयार किये जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *