Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड में यहाँ अरविंद केजरीवाल ने जारी किया आम आदमी पार्टी को घोषणा पत्र, ये रहे खास मुद्दे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में आम आदमी पार्टी को घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 सालों में प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। लेकिन प्रदेश में एक स्कूल, अस्पताल और कॉलेज नहीं बना है। कहा कि इस कर्ज से उत्तराखंड के भाजपा-कांग्रेसी नेताओं ने केवल अपने घरों को भरा है।



घोषणापत्र किया पेश
किसी का पैसा स्विस बैंक में जमा है तो किसी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है। कहा कि एक बार प्रदेश की जनता ईमानदार आम आदमी पार्टी सरकार को मौका दे तो प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुक्त दी जाएगी। इस दौरान केजरीवाल ने स्वास्थ्य, सड़कें, रोजगार, बिजली से संबंधित अपना घोषणापत्र का सारांश रखा। कहा कि युवाओं को रोजगार देना और 24 घंटे उत्तराखंड में बिजली उपलब्ध कराना भी आम आदमी पार्टी का प्रमुख काम रहेगा।

 

 

कहा कि दिल्ली में इस साल ढाई लाख प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश कर आए हैं। सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को भी ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

ये हैं वादें:

– युवाओं को रोजगार देंगे।

-24 घंटे उत्तराखंड में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

– 5000 रुपये रोजगारी भत्ता देंगे।

-1000 प्रति महिला भत्ता देंगे।

– निशुल्क शिक्षा, अच्छी व निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देंगे।

– सड़कों का सुधार करेंगे। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

– सभी धर्मों के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  Cincinnati Masters: Federer downs Murray to set up Raonic SF challenge

-सिखों को करतार साहिब की तीर्थ यात्रा निशुल्क करवाई जाएगी।

– उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।

– अवकाश प्राप्त सैनिकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

– शहीद सैनिकों को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। पुलिस कर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में
चुनाव के आखिरी दिनों में चुनाव रणनीति को धार देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। धर्म नगरी से उन्होंने चुनाव का मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने समीक्षा बैठक कर चुनावी फीडबैक लिया। साथ ही जीत हासिल करने का मंत्र दिया।

केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। रविवार को पार्टी प्रत्याशियों और चुनावी प्रबंधन से जुड़े लोगों से केजरीवाल ने मुलाकात की। मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में जानकारी लेकर हर विधानसभा क्षेत्र की पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी की गारंटी योजनाओं को मतदाताओं के बीच साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का झुकाव है। देर रात तक केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की।

गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी : कोठियाल
आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) ने कहा कि उत्तर प्रदेश से जब अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना, उस समय एक ही मकसद था कि हमें पहाड़ की तरफ जाना है। लेकिन भाजपा व कांग्रेस ने पहाड़ से नीचे उतरकर मैदान पर फोकस किया। कहा कि राज्य गठन का जो मूल मकसद था, उसे तोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें -  वीरभूमि उत्तराखंड के दो और जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद

रविवार को हरिद्वार में केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने कई सवालों के जवाब दिए। केजरीवाल ने भू-कानून, गैरसैंण राजधानी के मुद्दों पर कोठियाल को ही आगे किया। कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी एक ही होनी चाहिए। ग्रीष्मकालीन राजधानी नहीं हो सकती है। आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी। इसके लिए प्लान भी तैयार किया है।

कहा कि गैरसैंण में राजधानी बनाने के लिए कई सुविधाओं की जरूरत होगी। सचिवालय बनाने के साथ कानून व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण समेत कई अहम विभाग स्थापित होंगे। ये सब एक जगह नहीं हो सकते हैं। गैरसैंण के चारों तरफ से 30 किमी का दायरा बनाया, इसमें काफी जमीन मिलेगी। वन व राजस्व को चिह्नित कर विभागों को स्थापित किया जाएगा। इस प्लान के अनुसार गैरसैंण को राजधानी आसानी से बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *