धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़, भाजपा और कांग्रेस के लिए संकट बने पंवार

देहरादून—धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है। ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे उनके समर्थकों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। जी तोड़ मेहनत कर पंवार के समर्थक घर -घर प्रचार में जुटे हैं । धर्मपुर विधानसभा में भाजपा से बागी हुए पंवार ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। भाजपा और कांग्रेस को पंवार संकट में डालते‌ दिखाई दे रहे हैं ।जिस तरह पंवार के लिए हर जगह मात्रशक्ति ,और युवा वर्ग उनके साथ खड़ा हो रहा है । उससे लगता है कि पंवार भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को भारी नुकसान पहुंचा रहा हैं। जहां भाजपा और कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की लंबी सूची है पूरा संगठन और दोनों दिग्गजों का राजनीतिक लंबा अनुभव है , वहीं पंवार के समर्थकों का हौसला बुलंद है। उनकी जनसभाओं में भाजपा के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरिराज उनियाल आक्रामक भाषण दे रहे हैं। वहीं पंवार संतुलित और मंजे हुए नेता की तरह सीधे ,सरल भाषा में अपनी बात रख रहे हैं। जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं । पंवार के समर्थकों का मानना है कि धर्मपुर में इस समय नेता नहीं बेटा चाहिए। इस थीम पर वे काम कर रहे हैं। खुद को समाज सेवी और राज्य आंदोलनकारी बता कर लोगों का स्नेह उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है । कई क्षेत्रों में तो लोग पंवार के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से उनके साथ एकजुट नजर आ रहे हैं । पिछले 10 वर्षों से पंवार हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहा । जिसका लाभ स्पष्ट मिलता दिखाई दे रहा है । पंवार ने बंजारावाला मोथरोवाला ,केदारपुर, कुंज विहार विद्या विहार, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। पंवार का कहना है कि मैं नेता नहीं एक जनसेवक और आपका बेटा हूं । वह आरोप लगा रहे हैं दिनेश अग्रवाल और विनोद चमोली दोनों यहां से विधायक रहे उन्होंने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया । लेकिन दोनों आज भी धर्मपुर की जनता को मूलभूत सुविधाओं देने में नाकाम रहे । पंवार का आरोप है कि आज धर्मपुर विधानसभा में विधायक अपने पुराने घोषणापत्र को ही जनता के बीच में रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हरदा बोले राज्य में वर्तमान सरकार इलेक्शन कमीशन के आदेशो की कर रहे अवहेलना , ये है मामले

उन्होंने सवाल उठाया कि इन दोनों ने अपने कार्यकाल में क्या काम किया। सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है ब्रह्मपुरी में उन्होंने कहा कि इन सड़कों की हालत दिखाती है कि विधायक विनोद चमोली ने इन 5 सालों में क्या किया । समय कम को देखते हुए पंवार सुबह 7:00 बजे से ही रात 11:30 बजे तक प्रचार में जुट जाते हैं ।उनके समर्थक लगातार हर क्षेत्र में जनसंपर्क कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। ऐसे में लगता है कि धर्मपुर के धर्म- युद्ध में त्रिकोणीय संघर्ष होना लाजमी है। जहां भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली के खिलाफ कार्यकर्ता और जनता की नाराजगी दिखाई दे रही है । वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अस्वस्थ दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों के साथ दिक्कत यह आ रही है कि लोग दोनों से यह सवाल भी कर रहे हैं कि करोना काल में आप दोनों कहां थे। वहीं पंवार कोरोना काल में गरीबों के लिए देवदूत बनकर मैदान में डटे थे । इसका फायदा भी पंवार को मिलता दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here