Friday, November 7News That Matters

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विजय बहुगुणा पर पलटवार कहा लालकुआं मेरे लिए मौत का कुआँ नहीं अमृत कुंड होगा साबित

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा था हरीश रावत के लाल कुआं राजनीतिक रूप से मौत का कुआं साबित होगा ऐसे में हरीश रावत ने अब विजय बहुगुणा पर पलटवार करते हुए कहा है कि

 

#भाजपा के नेता मेरा अपमान करते-करते #लालकुआं के लिए भी गलत मनोवृति का परिचय दे रहे हैं! भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि हरीश रावत राम-नगर से निकलकर कुएं में चले गए हैं। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूंँ कि भाजपा के लोगों ये लालकुआं, अमृत कुंड है। इसी अमृत कुंड से हरीश रावत जी जिस अमृत को लेकर आएगा, वही अमृत लालकुआं के भी विकास को शीर्ष पर पहुंचाएगा और उत्तराखंड के विकास को भी गति देने का काम करेगा।

 

भाजपा के लोगों आपने 5 साल विकास को मारा है, उस विकास को फिर से खड़ा करने के लिए अमृत की ही जरूरत है और मैं उसी अमृत की तलाश में लालकुआं आया हूंँ और मुझे पूरा विश्वास है कि लालकुआं की जनता-जनार्दन मेरी याचना व भक्ति मंथन को उस से लाल कुआं की आकांक्षा को स्वीकार करेगी और अमृत का जो कलश मेरे हाथ में रखेगी उससे मैं लालकुआं की जन आकांक्षा को पूरा करूंगा और उत्तराखंड की जन आकांक्षाओं को भी आगे बढ़ाऊंगा।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण के लगभग 3 लाख पौधों को किया रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *