Tuesday, October 14News That Matters

पूर्व सीएम हरीश रावत के पास इस पद के बिकने की आ गई खबर लगा रहे बड़े-बड़े आरोप ,जाने पूरा मामला

पूर्व सीएम हरीश रावत के पास इस पद के बिकने की आ गई खबर लगा रहे बड़े-बड़े आरोप , क्या कुछ सबूत हैं या आरोप हवा हवाई

चुनाव को देखते हुए सरकार पर हरीश रावत सीधा निशाना साधने में जुटे हुए हैं कभी खनन से जुड़े मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हैं और अब एक और मुद्दा लेकर हरीश रावत सामने आए हैं जहां हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखते हुए साफ तौर पर कहा कि

 

#राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है, उस पद का सौदा हो चुका है। एक खाटी आर.एस.एस. से जुड़े हुए उत्तराखंडी मूल के रिटायर्ड #IAS ऑफिसर को इस पद पर नवाजा जा रहा है, सबको साधा जा रहा है, साधने का काम दक्षिण भारत में, उद्योग में सितारे की तरह से पनप रहे एक उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुये हैं। यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी, धन्य है उत्तराखंड किस दिशा की ओर जा रहे हो!

यह भी पढ़ें -  आप के बिजली गारंटी अभियान को मिल रहा भरपूर समर्थन,आप ने जिलेवार जारी किए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *