उत्तराखंड: यहाँ देर रात रेस्टोरेंट में पुलिस की दबिश, भारी संख्या में हुक्का और तंबाकू बरामद

देहरादून

राजपुर थाना पुलिस ने देर रात एक हुक्का बार में दबिश दी तो वहां बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीते मिले। पुलिस ने बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुक्का बार सीज करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

एसओ मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि द स्पाट आन कैफे एंड लाज में बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीने के लिए हुए आए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम दबिश के लिए पहुंची तो खबर सच निकली। यहां कुछ युवक हुक्का पीते हुए मिले। फिलहाल, बार संचालक और हुक्का पी रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जानकरी अनुसार देहरादून: श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियान,एवम अवैध क्रियाकलापों के संदर्भ में धरपकड़ अभियान चलाये जाने के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे जिस पर प्रभारी कार्यवाही थाना राजपुर पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दिo 19-11-2021 थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में चौकी जाखन तथा थाना राजपुर एक संयुक्त टीम बनाकर होटल /ढाबा / रेस्टोरेंट्स इत्यादि में छापेमारी करी गई तो पाया कि द स्पॉट ऑन रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित किया जा जिसमें कुछ लड़के हुक्के का सेवन कर रहे हैं अनियमितताएं पाए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई व अन्य बैठे लड़कों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई , मौके से कई हुक्के बरामद किए गए। पूर्व में श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा हुक्का बार को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके क्रम में अवैध हुक्का बार के संबंध में अलग से जिला मजिस्ट्रेट महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये दी बधाई

रेस्टोरेंट का नाम- द स्पॉट ऑन कैफे एंड लाउंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here