Tuesday, October 14News That Matters

मुख्यमंत्री ने की परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा। परिवहन निगम को लाभ की स्थिति में लाये जाने के किये जाय प्रयास।

मुख्यमंत्री ने की परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा।

परिवहन निगम को लाभ की स्थिति में लाये जाने के किये जाय प्रयास।

*राज्य के प्रवेश स्थलों पर लगाये जाय सीसीटीवी कैमरे।*

*ऑन लाइन टेक्स जमा करने की जाय व्यवस्था।*

*सड़क दुघटनाओं पर नियन्त्रण के लिये सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से करे कार्य।*

*सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यों में भी हो समन्वय।*

*दक्ष लोगों के ही बने लाइसेंस, हर जिले मे ड्राइविंग टेस्ट की हो व्यवस्था।*

*इंट्री पाइन्ट पर टेक्स जमा करने तथा ऑनलाइन सुविधाओं के प्रभाव क्रियान्वयन के लिये तैयार किया जाय एप।*

*प्रदेश में सीएनजी पर टैक्स की दर को कम किए जाने पर किया जाएगा विचार।*

*प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर ब्रांड की शराब विपणन की हो व्यवस्था।*

*आबकारी नीति को बनाया जाए व्यवहारिक।*

 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने नारा दिया है 'हाथ बदलेगा हालात' लेकिन इनका इतिहास बताता है कि कांग्रेस के हाथ ने कभी हालात नहीं बदला अपितु कांग्रेस के हाथ ने हमेशा आम आदमी के गले को दबाने का काम किया है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *