मुख्यमंत्री ने की परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा। परिवहन निगम को लाभ की स्थिति में लाये जाने के किये जाय प्रयास।

मुख्यमंत्री ने की परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा।

परिवहन निगम को लाभ की स्थिति में लाये जाने के किये जाय प्रयास।

*राज्य के प्रवेश स्थलों पर लगाये जाय सीसीटीवी कैमरे।*

*ऑन लाइन टेक्स जमा करने की जाय व्यवस्था।*

*सड़क दुघटनाओं पर नियन्त्रण के लिये सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से करे कार्य।*

*सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यों में भी हो समन्वय।*

*दक्ष लोगों के ही बने लाइसेंस, हर जिले मे ड्राइविंग टेस्ट की हो व्यवस्था।*

*इंट्री पाइन्ट पर टेक्स जमा करने तथा ऑनलाइन सुविधाओं के प्रभाव क्रियान्वयन के लिये तैयार किया जाय एप।*

*प्रदेश में सीएनजी पर टैक्स की दर को कम किए जाने पर किया जाएगा विचार।*

*प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर ब्रांड की शराब विपणन की हो व्यवस्था।*

*आबकारी नीति को बनाया जाए व्यवहारिक।*

 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं के घर पर जाकर उनकी देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here