Friday, November 7News That Matters

बारिश का कहर,जाखन नदी उफान पर रानीपोखरी मे वैकल्पिक मार्ग बहा ले गई नदी

देहरादून। पिछले दिनों रानी पोखरी इलाके में जाखन नदी पर बना पुल टूट गया था जिसके चलते हैं देहरादून ऋषिकेश के बीच आवाज आई प्रभावित हो गई थी हालांकि सरकार के निर्देश पर वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए गए थे और वैकल्पिक मार्ग का निर्माण भी किया गया है लेकिन अस्थाई रूप से बनाया गया वैकल्पिक मार्ग रात से हो रही बारिश की वजह से बह गया

जी हाँ रात्रि से हो रही बारिश से एक बार यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। विगत दिनों रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी। ताकि लोगों की आवाजाही हो सके, लेकिन रात हुई बारिश से आज फिर जाखन नदी उफान पर है, ओर नदी में आए ज्यादा पानी वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही अस्थाई पुल भी टूट गया। जिसकी वजह से एकबार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। जिसके बाद फिर से आवाजाही की समस्या पैदा हो गयी है।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा स्पष्टीकरण के उपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *