Friday, November 7News That Matters

बेकिंग न्यूज़ अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर हाइड्रो पावर डैम की झील में शव मिलने से सनसनी

बेकिंग न्यूज़ अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर हाइड्रो पावर डैम की झील में शव मिलने से सनसनी मची हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को झील से बाहर निकाल दिया है. शव को शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल की मार्चरी में रखा गया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.पुलिस के मुताबिक, उन्हें हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों से सूचना मिली थी कि झील में एक शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने शव को झील से बाहर निकाल लिया.कीर्तिनगर कोतवाल रविन्द्र यादव ने बताया कि शव काफी दिन पुराना लग रहा है. जिसे शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस चौकियों में भी सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रथम पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *