Tuesday, July 1News That Matters

दुकान में अकेली बैठी नाबालिग से पुलिसकर्मी ने की अश्लील हरकत, परिजनों ने पकड़कर जमकर की धुनाई

हल्द्वानी में एक पुलिसकर्मी ने वर्दी को शर्मसार कर दिया है। रविवार को मुखानी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के दौरान परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी टीपी नगर चौकी में एचसीपी के पद पर तैनात है। वहीं परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



पुलिस के अनुसार, रविवार को सरस्वती इन्क्लेव बिठौरिया में रहने वाला पुलिस विभाग का एचसीपी मदन सिंह परिहार (58) पास ही एक दुकान में दूध लेने गया था। इसी बीच वह दुकान में घुस गया और अंदर बैठी नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने लग गया। आरोपी पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुका था, रविवार को परिजनों द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई ताकि इसे सबूत के साथ पकड़ा जा सके।

 

इसी कारण परिजनों ने रविवार को इसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई लगाई गई। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी ने आरोपी एचसीपी को सस्पेंड कर दिया है। सीओ शान्तनु पराशर ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  जब तक दूरस्थ त्यूणी हनोल में टावर नहीं लगेगा, तब तक Telecom companies को कोई परमिशन नहीं मिलेगी अन्यत्र।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *