उतराखंड. हल्द्वानी उपनल कर्मचारियों ने आज हाथ मे खाली कटोरा लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,


हल्द्वानी उपनल कर्मचारियों ने आज हाथ मे खाली कटोरा लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,

राज्य सरकार के खिलाफ आज उपनल कर्मचारियों के साथ कांग्रेस ने मिलकर प्रदर्शन किया, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को वापस लिया जाये, यही नही राज्य सरकार हाइकोर्ट के आदेशों का पालन करे औऱ उपनल कर्मचारियों को समान वेतन और स्थाई नियुक्ति भी दे, उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार उपनल कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है वह ठीक नहीं है, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारी के खिलाफ लगाई गई एलएसपी को जल्द वापस नहीं लेती है तो उपनल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे, उधर उपनल कर्मचारियों ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वह सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर मजबूर

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा इसके छोर के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here