Tuesday, October 14News That Matters

उतराखंड मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बेंड के पास अनियत्रित होकर ट्रक पेराफिट से टकराया मचा हड़कंप

मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बेंड के पास अनियत्रित होकर ट्रक पेराफिट से टकराया


शुक्रवार को मसूरी में मसूरी देहरादून जेपी बेंड के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बेंड के पास एक लोडेड ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराया गनीमत रही कि पैराफिट से जाकर ट्रक रुक गया अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती। ट्रक के पैराफिट से टकराने पर सड़क के नीचे घरों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही लोगों अपने बच्चों को लेकर घरो से बाहर निकल आये। स्थानीय निवासी हस्ताराम थापा ने बताया कि अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकराया वह पैराफिट टूट कर उनके घर के ऊपर जा गिरा। उन्होने बताया कि ट्रक का आधा हिस्सा सडक से बाहर उनकी घर की ओर लटक गया जिसको देखकर उन्होने आनन-फानन में अपने परिवार जनो और बच्चों को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में शिफट किया गया। उन्होंने कहा कि अगर पैराफिट ना होता तो ट्रक उनके घर के उपर गिर जाता जिससे बड़ी जनहानि हो जाती है। घर में उनकी पत्नी के साथ बच्चे मौजूद थे। घटना कर सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सडक किनरो सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का" का विमोचन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *