Thursday, March 13News That Matters

उत्तराखंड : बड़ी ख़बर गेस्ट टीचरों को लेकर बड़ा आदेश हुवा जारी, पढे पूरी रिपोर्ट

गेस्ट टीचरों को लेकर बड़ा आदेश जारी हुआ
इसके तहत माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1 दिनांक 23 जुलाई 2021 के क्रम में प्रदेश के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवक्ता संवर्ग एवं स०अ० एल०टी० संवर्ग में शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से तैनात / पदस्थापित किया गया है।

अन्य विद्यालयों से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के कारण, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं जबकि अन्य विद्यालयों से शिक्षकों की पदस्थापना के कारण उक्त विद्यालयों में शिक्षक न होने के कारण शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना होगी।

अतः शासनादेश संख्या 673 / XXIV B-1 / 2020-07(04) / 2016 माध्यमिक शिक्ष अनुभाग-1 दिनांक 13 अगस्त 2020 के प्रस्तर-3 में विहित व्यवस्था के क्रम में आपको निर्देशिक किया जाता है कि ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके स्थान पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय प्रवक्ता / स०अ० एल०टी० की पदस्थापना की गयी है, उन अतिथि शिक्षकों को जनपदान्तर्ग अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से भिन्न आवश्यकता वाले विद्यालयों में तैनात किया जाय,
या जनपदान्तर्गत पद रिक्त न हों तो ऐसे अतिथि शिक्षकों की सूची मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित की जाय।
मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उन अतिि शिक्षकों को मण्डलान्तर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से भिन्न विद्यालयों में तैनात करेगें।

यह भी पढ़ें -  सचिवालय सेवा के वेतनमान डाउन ग्रेड किए जाने संबंधी निर्णय पर सचिवालय संघ के तथ्यों की जानकारी प्रदेश के बमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दूरभाष पर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *