Wednesday, December 3News That Matters

हर दा को इस बात से डर सताने लगा है बोले पहले बचाव के उपाय किये जाने चाहिए नहीं तो कई निरीह लोग कालकल्वित हो जाएंगे!

 

हर दा को इस बात से डर सताने लगा है बोले पहले बचाव के उपाय किये जाने चाहिए नहीं तो कई निरीह लोग कालकल्वित हो जाएंगे!

 

 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि
आजकल बरसात में पहाड़ों की सड़कें टूटना, भू-स्खलन यह एक नियति है, मगर कुछ वर्षों से ये
भूस्खलन बहुत खतरनाक प्रवृत्ति के और बहुत बड़े हो रहे हैं। विशेष तौर पर सड़कों के कटाव के कारण जिसमें विस्फोटक और भारी मशीनों का उपयोग हो रहा है। किन्नौर में जो भूस्खलन हुआ है, वो हमारे लिए बड़ी भारी चेतावनी है। हमारे भी चारधाम यात्रा सुधार मार्ग में ऐसी स्थितियां कई स्थानों पर बनी हुई हैं, जहां पहाड़ दरक व टूट सकते हैं। संबंधित निर्माण एजेंसीज और ठेकेदारों को कम से कम सड़क निर्माण के 8-10 साल तक इन पर गहरी नजर रखनी चाहिए और जहां ऐसी स्थितियां हैं, वहां पहले से ही बचाव के उपाय किये जाने चाहिए नहीं तो कई निरीह लोग कालकल्वित हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार का प्रयास है कि आगामी पांच सालों में उत्तराखण्ड में राज्य की मांग के हिसाब से ऊर्जा का उत्पादन हो:धामी 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *