Thursday, March 13News That Matters

फ्री बिजली मुद्दे पर,बीजेपी कांग्रेस को आप की चुनौती,सामूहिक मंच पर किया आमंत्रित, कहा आप बताएगी कैसे देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री :कर्नल अजय कोठियाल

फ्री बिजली मुद्दे पर,बीजेपी कांग्रेस को आप की चुनौती,सामूहिक मंच पर किया आमंत्रित, कहा आप बताएगी कैसे देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री :कर्नल अजय कोठियाल

आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि, जब से अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली प्रति माह, हर परिवार को मुफ्त देने की बात कही ,तब से कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दलों में खलबली मची है।क्योंकि ये दोनों दल जनता को उनके हक देने के पक्षकार नहीं है और इनके नेता फ्री बिजली देने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि इन दोनों ही पार्टियों का स्टैंड मुफ्त बिजली को लेकर साफ नहीं है। आप के वरिष्ट नेता
कर्नल अजय कोठियाल ने इन दोनों दलों को चुनौती देते हुए कहा, अगर वाकई में बीजेपी और कांग्रेस को उत्तराखंड की जनता की फिक्र है,और वो जनता को उनके हक की बिजली फ्री देना चाहते हैं तो आप पार्टी उनका स्वागत करते हुए सार्वजनिक मंच में खुली बहस के लिए दोनों दलों को आमंत्रित करती है और उनके फ्री बिजली देने की योजना को जनता के सामने रखने की बात कही।

कर्नल कोठियाल ने दोनों दलों बीजेपी और कांग्रेस से फ्री बिजली पर उनका स्टैंड और योजना को जनता के सामने रखने के लिए कहा ,उन्होंने पूछा ये दोनों दल फ्री बिजली की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं वो दोनों ही दल बताएं कि, आखिर कैसे वो प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली प्रत्येक माह देंगे। जबकि वो आप पार्टी की फ्री बिजली की योजना को सार्वजनिक मंच पर दोनों पार्टियों के साथ शेयर करने को तैयार हैं । उन्होंने कहा आप पार्टी की योजना पूरी तरह तैयार है और वो दोनों ही दलों के नेता के साथ अपना ब्लूप्रिंट जनता के सामने रखने को तैयार है। लेकिन बीजेपी कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित कर रहे हैं उनके पास मुफ्त बिजली देने की कोई कारगर योजनाएं नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घनसाली मोटर मार्ग पर पानी के टैंकर और स्कूटी की टक्कर, युवक की मौके पर मौत

उन्होंने कहा इन दोनों पार्टियों ने 21 साल एक के बाद एक उत्तराखंड में राज किया लेकिन कभी भी जनता के हक उनको नहीं दिए । जब आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने 300 यूनिट फ्री बिजली प्रतिमाह,हर परिवार को देने की घोषणा की तब दोनों ही दलों के नेता जनता को गुमराह करने के लिए फ्री बिजली की बात कह रहे जबकि इनके पास फ्री बिजली को लेकर कोई योजना नहीं है।

कर्नल कोठियाल ने दोनों ही पार्टियों से सवाल पूछते हुए कहा,आप की फ्री बिजली घोषणा से पहले ये दोनों पार्टियां कहां थी। आज तक क्यों नहीं इन्होंने बिजली के मुद्दे पर जनता को उनके हक से वंचित रखा। अब आप की घोषणा के बाद ये दोनों पार्टियां बिजली पर सियासत कर रही और मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है । भाजपा पहले 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है और फिर इससे मुकर जाती है। इसी तरह कांग्रेस भी कभी 100 यूनिट तो कभी 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात करती है। लेकिन सच्चाई ये है कि, इन दोनों ही पार्टियों का बिजली के मुद्दे पर स्टैंड बिल्कुल भी साफ नहीं है। दोनों ही दल अब अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देखकर जनता को बरगलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहती है ।

कर्नल कोठियाल ने कहा ,मुफ्त बिजली गांरटी योजना को लेकर आम आदमी पार्टी का विजन बिल्कुल स्पष्ट है कि, सरकार बनते ही उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और दिल्ली इसका जीता जागता उदाहरण है ,जहां आप पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही बिजली और पानी दोनों ही जनता को मुफ्त दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  Albatec Racing Geared-Up For World RX Of France in Europe

कर्नल कोठियाल ने कहा कि, आप पार्टी कोरी घोषणाएं नहीं करती बल्कि काम करती है और उत्तराखंड में भी सरकार बनते ही आप पार्टी का फोकस सिर्फ राज्य के विकास और यहां की मूलभूत समस्याओं के निराकरण पर ही रहेगा। इसलिए अगर दोनों ही दलों के पास फ्री बिजली को लेकर कोई कारगर योजनाएं हैं तो एक मंच पर आकर अपना ब्लूप्रिंट जनता के सामने रखें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *