बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत : भाजपा के नेता, मेरे एक छोटे से ट्वीट से घबरा गये

भाजपा के नेता, मेरे एक छोटे से ट्वीट से घबरा गये कि अब वो अपने आपको जाति, धर्म, क्षेत्र निरपेक्ष बता रहे हैं। कह रहे हैं, हम उससे ऊपर हैं। दोस्तों यदि उससे ऊपर किसी का आचरण है तो वो हमारा आचरण है, हम सब धर्मों का आदर करते हैं। मगर हिंदू धर्म की मर्यादाओं के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं, दोनों समय पूजा करके खाते हैं। ऋषिमुनि व संत कहीं भी मिलते हैं हम उनके चरणों में शीश नवाते हैं, मगर भाजपा की तरीके से उसमें वर्गीकरण नहीं करते हैं। मैं हिंदू हूंँ, मगर मेरा तत्व निकला हुआ नहीं है, मेरे साथ सत्व जुड़ा हुआ है इसलिये मैं सनातन धर्मवादी हिंदू हूँ। मैं सत्ववादी हिंदू हूंँ अर्थात सनातन धर्मी हिंदू हूं जो वसुदैव कुटुम्बकम व सर्वधर्म समभाव पर विश्वास करता है। मेरा हिंदू जोड़ता है और भाजपा का हिंदुत्व तोड़ता है, विभेद करता है, असहिष्णुता को बढ़ाता है।
#जय_भोलेनाथ 

हरीश रावत की फेसबुक वॉल से 


#uttarakhand

यह भी पढ़ें -  धामी  सरकार  2.0  : देहरादून के डीएम और एसएसपी  बदले (मुख्यमंत्री को मिल रही थी शिकायत ) अब सोनिका देहरादून डीएम ओर , दिलीप सिंह कुंवर बने नए कप्तान.. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here