Sunday, September 14News That Matters

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दावा उत्तराखंड में भाजपा अबकी बार 11 से भी कम सीटो में सीमित होकर रह जाएगी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दावा उत्तराखंड में भाजपा अकांग्रेसबकी बार 11 से भी कम सीटो में सीमित होकर रह जाएगी

 

उत्तराखंड कांग्रेस की आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता देहरादून के निजी होटल में हुई……इस प्रेसकॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहे……इस दौरान नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली प्रेसकांफ्रेन्स की जिसमें उन्होने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार को सत्ता का घमंड हो गया है…..राज्य सरकार राजनीतिक द्वैश की भावना से कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रही है साथ ही सरकार बिना जनता की मांग के नए नए-नए कानून बना रही है जिससे जनता परेशान हो रही है….इस दौरान उन्होने देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड से पंडा पुरोहित, हक हकुकधारी सब नाराज है…… सरकार हमारी आस्था के साथ छेड़छाड़ कर रही है, यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी…इसके साथ ही उन्होने कहा कि कार्यकारिणी में अगर जरूरत हुई तो नये चेहरो को भी शामिल किया जाएगा, वहीं जबों कार्यकारिणी पर उन्होने कहा कि उन्होने ही कांग्रेस हाईकमान से ऐसी टीम बनाने का आग्रह किया था जिससे बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत किया जा सके, वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि 3 और 4 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें कांग्रेस आगामी रणनीति पर मंथन करेगी……इस बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही जनहित से जुड़ें मुद्दों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी

यह भी पढ़ें -  डोईवाला निवासी आईटीबीपी निरीक्षक शहीद चंद्र मोहन सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *