Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंडः रुड़की पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कहा- मन एक प्रश्न है, जिस पर चर्चा करूंगा

उत्तराखंडः रुड़की पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कहा- मन एक प्रश्न है, जिस पर चर्चा करूंगा



 

 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानी गुरुवार को रुड़की पहुंचे हैं। सिसोदिया सड़क मार्ग से आज सुबह करीब 10 बजे रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर पर पहुंचे।

 

 

कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सिसोदिया का स्वागत किया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इसके बाद वह रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमजद उस्मानी,आप नेता राजू विराटिया, प्रेम सिंह, जितेन्द्र मलिक, शाहवकार चिश्ती, मंगलौर सभासद सरफ़राज़, संजय तिवारी, डॉ. नरेंद्र और सुनील सिंघल मौजूद रहे। वहीं इसके बाद करीब दो बजे वह दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य सरकार के अधीन विभागों में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से दैनिक वेतन पर नियोजित महिलाओं को सेवा प्रदाता संस्था द्वारा प्रसूति अवकाश की सुविधा अनुमन्य की गई है आदेश हुए जारी...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *