Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड सुबह से हो रही बारिश से गधेरे उफान पर बह गई कार पुल भी खतरे के निशान पर



जनपद टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर ब्लाक में आज सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त हो गया है आज हुई बारिश से हाल में बने एन एच 58,सड़क मार्ग के ज़ियालगढ पुल को ख़तरा पेदा हो गया है बारिश के कारण ऊफनते गदेरे ने पुल के पिलर को नुक़सान पहुँचाना आरम्भ हो गया है
साथ ही तेज़ बारिश कारण सड़क पर खड़ी कार ऊफनते गदेरे में बह गयी ग़नीमत रही की कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नही था वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही बारिश के कारण ज़ूयाल गढ़ में लोगों के खेत भी बह गए आम के बगीचों को भी बहुत नुक़सान पहुँचा है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : दुखद घटना बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा , बालिका की मौत , एक घायल उत्तराखंड के गांव में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *