*सैनिक कल्याण मंत्री ने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक, कहा आगामी 01 सितम्बर से प्रारम्भ होगी शहीद सम्मान यात्रा

 

देहरादून 08 जुलाई : सैन्यधाम निर्माण के तहत शहीदों के आंगन से पवित्र माटी को लाने की तैयारियों को पुख्ता करने तथा आगामी 01 सितम्बर से शहीदों के आंगन से पवित्र माटी को लाने के लिए ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ प्रारम्भ किए जाने के संबंध में आज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय से सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सभी जनपदों के जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण में प्रयोग किए जाने के लिए अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी के कलशां को सम्मान के साथ लाने के सम्बन्ध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 01 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ रूट प्लान तय किया गया। मुझे खुशी है कि हमारे सभी जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों द्वारा लगभग 60 प्रतिशत से अधिक शहीदों के परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। कई शहीद प्रथम विश्वयुद्ध तथा द्वितीय विश्वयुद्ध से संबंद्ध रहे हैं जिनका रिकार्ड खोजने में मशक्कत हो रही है। इसके अलावा कई शहीदों के परिवार एक जनपद से पुर्नवासित होकर अन्यत्र जनपदों में निवास कर रहे हैं तथा कई का जन्म स्थान दूसरे राज्यों का है, बहारहाल अधिकांश शहीद परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। हमें आशा है कि मध्य अगस्त तक समस्त शहीद परिवारों को चिन्हित कर लिया जाऐगा। इस यात्रा को प्रारम्भ करने में आ रही दिक्कतों को लेकर मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाऐगा और व्यवस्थाऐं बनायी जाऐंगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा चमोली के सवाड़ एवं पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से प्रारम्भ होगी।
निदेशक ने बताया कि शहीदों की संख्या बागेश्वर में 142, चम्पावत में 70, हरिद्वार में 300, नैनीताल में 107, पौड़ी में 170, लैंसडाउन में 124, पिथौरागढ़ में 361, उधमसिंहनगर में 64, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी में 149, उत्तरकाशी में 09, चमोली में 264, देहरादून में 279 है। जिसमें से लगभग 75 प्रतिशत शहीदों के घर तक सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच बना ली है। एनसीसी कैडिटों के सहयोग एवं सम्मान पत्र के सम्बन्ध में भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों ने मंत्री को सुझाव दिये।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा आगामी 26 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस के आयोजन की तैयारियों के लिए भी समस्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (से0नि0) केबी चन्द सहित उप निदेशक एवं समस्त जनपदों के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में किशोरी से किशोर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here