Wednesday, July 23News That Matters

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर भारी द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा , क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओ में हो गये है शामिल

यमकेश्वर विधानसभा की जनता साढ़े 4 सालो से अपने विधायक को


खोजती रहती है पर उन्हे अपने विधायक नही मिलते हा ये जरूर है कि द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा उन्हें जरूर नज़र आ जाते है फिर बात लोगो के दुःख के समय को हो या सुख के तो कोरोना काल मे
इस विधानसभा की जनता के साथ ही समय खड़े रहकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर , दवा, आक्सीजन तक को व्यवस्था कराने की हो या
लोगो को फलदार पेड़ भेट कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की मुहिम हो या फिर बदहाल सड़को के निर्माण की हर जगह राणा मौजूद रहते है और कार्य को अपने कुशल अनुभब की मदद से कराते भी रहते है
अभी हाल ही में बाघ के आतंक से गांव के लोग परेशान है द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गाव की बात हो या ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी की यहा गुलदार एक युवक को अपना निवाला बना चुका है तो काडी गाव में घायल कर चुका है
इस बीच प्रधान प्रहलाद सिंह नेगी ,राजेश रतूड़ी,भगत सिंह नेगी, हरीश ,मनोज सिंग नेगी, सुखवीर नेगी, भागचंद नेगी ,मोहनलाल, सुरेशा नंद,कमल बहादुर,वीर सिंह ,रवि,दलीप सिंह नेगी,सुखपाल सिंह नेगी,शिवदयाल सिंह नेगी,गोदांबरी देवी ,प्रभा देवी शकुंतला देवी रामप्यारी देवी सुनीता देवी रीना देवी सुमन सिंग,अंकित सुयकांट मुकेश नेजी मातवर सिंह नेगी हल्वीर नेगी प्रवेश कुमार, मनोज बर्थवाल आदि सभी गांव वाले परेशान है
ओर उनके दुखों को अपना दुःख समझ कर उनके साथ खड़ा होकर राणा में धामी सरकार से बाघ को आदमखोर घोषित कर उसे शूट
करने की परमिशन ले ली है

यह भी पढ़ें -  ज़ब मुख्यमंत्री धामी ने जनता से पूछा कि इस बार भी बागेश्वर की बोगी डबल इंजन की सरकार से जुड़ेगी ना ? तो इस पर जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट और नारों की गूंज से मुख्यमंत्री को जीत के प्रति आश्वस्त किया


ताकि जल्द आदम खोर बाघ का अंत हो सके
द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के निवेदन के बाद ही 350 से अधिक लोगों ने फिर धरना समाप्त किया
बहराल ऐसे कही उदहारण है जब यमकेश्वर विधानसभा की जनता हो या पहाड़ की वे अपने बीच जब अपने विधायक को दुःख सुख में नही साथ पाती है तो उन्हें निराश होती है फिलहाल उनकी निराश को महेंद्र राणा दूर करते नज़र आ रहे है
मानो ये कह रहे हो
सुनो यमकेश्वर किसका है ये तुमको इंतज़ार में हूँ ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *