Thursday, March 13News That Matters

100 दिन चले अढ़ाई कोस तीरथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आरटीपीसीआर घोटाला व देश में सर्वोच्च महंगाई दर-धस्माना

100 दिन चले अढ़ाई कोस
तीरथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आरटीपीसीआर घोटाला व देश में सर्वोच्च महंगाई दर-धस्माना


देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा के मध्यावधि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सरकार के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष में समाचार पत्रों में छपे विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि किस प्रकार बेशर्मी से खुले आम जनता को असत्य जानकारियों से गुमराह किया जाता है यह पाठ भाजपा से सीखा जा सकता है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड की जनता ने 2017 में भाजपा को पांच साल के लिए चुन कर भेजा था किंतु भाजपा ने अपनी परंपरा के अनुरूप सरकार का कार्यकाल पूरा होने से ठीक एक साल पहले राज्य में अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए मुख्यमंत्री का मखौटा बदल दिया और अब तीरथ सरकार की सौ दिन की गाथा ऐसे गाई जा रही है जैसे नया जनादेश पाई कोई सरकार हो। श्री धस्माना ने कहा कि तीरथ सरकार के सौ दिनों की ही बात करें तो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना बड़ी उपलब्धि है और दूसरे नंबर पर हरिद्वार में आरटीपीसीआर घोटाला है जो अगर पूरा खुल गया तो वो पहली उपलब्धि में गिना जा सकेगा। श्री धस्माना ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कोरोना की दूरी लहर में मृतकों के आंकड़ा सात हज़ार पार व संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख छूने के करीब होना भी तीरथ राज की उपलब्धि है। श्री धस्माना ने कहा बेरोजगारी दर को त्रिवेंद्र सरकार के बराबरी पर कायम रखना भी तीरथ सिंह जी की उपलब्धि है। श्री धस्माना ने कहा कि इसके अलावा राज्य में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन व रैमिडिसेवर इंजैक्शन की कालाबाज़ारी, ऑक्सीजन व दवाओं तथा अस्पतालों में आईसीयू उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों की मौत भी तीरथ सरकार के खाते में ही जाती है।
श्री धस्माना ने कहा कि वैसे तो भाजपा के पूरे साड़े चार सालों का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा किन्तु तीरथ सरकार के सौ दिनो में जनता को जो असहनीय पीड़ा पहुंची है वो लोग कभी नहीं भूलेंगे।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में खुलेगी एचडीएफसी बैंक की शाखा ,एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में एजुकेशन लोन, कैंपस प्लेसमेंट सहित छात्र छात्राओं को कई अवसर उपलब्ध कराएगा एचडीएफसी बैंक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *