Thursday, March 13News That Matters

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों को बधाई महिला के पेट से निकाला 8.5 किलो का ट्यूमर पूरी ख़बर पढ़े

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों को बधाई
महिला के पेट से निकाला 8.5 किलो का ट्यूमर

 

जानकारी अनुसार ढ़ाई घण्टे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद निकाला गया ट्यूमर

देहरादून से खबर है
पटेल नगर स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज गर्ग व सहयागी टीम ने एक महिला मरीज़ के पेट से साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला है।
उन्होंने इसे ढ़ाई घण्टे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के अण्डाशय का ट्यूमर (ओवरी ट्यूमर) निकाला
वही सुखद ख़बर ये है कि
महिला की हालत ठीक है।

लगभग 50 साल की महिला को 26 मई को परिजन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए थे
उस समय महिला को पेट फूलने व पेट में तेज़ दर्द की शिकायत के साथ लाया गया। ओर बीमारी के कारण पेट सामान्य अवस्था से असामान्य रूप में फूला हुआ था। अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज गर्ग ने प्रारम्भिक जाॅच में पाया कि महिला को अण्डाशय का ट्यूमर है।
मेडिकल साइंस में इस बीमारी को ओवेरियन सिस्ट एडीनोमा कहते हैं। फिर शुक्रवार को डाॅ पंकज गर्ग की देखरेख में महिला का ऑपरेशन किया गया। आँपरेशन में साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला गया।

बता दे की महिलाओं में ओवेरियन सिस्ट एडीनोमा ट्यूमर के जो मामले प्रकाश में आते हैं उनके ट्यमर का आकार व वजन समान्यतः चार सौ से पाॅच सौ ग्राम तक देखा जाता है। इस मामले में खास बात ट्यूमर के आकार व वजन सामान्य ट्यूमर से बहुत अधिक होना है। इस मामले में यदि ऑपरेशन करने में देर हो जाती तो ट्यूमर पेट में फट सकता था व शरीर में संक्रमण फैल सकता था।
समय रहते ऑपपरेशन कर महिला के जीवन को बचा लिया गया।
आँपरेशन में डाॅ रूबीना मक्कड़, एनेस्थीसिया विभाग, डाॅ सनल, डाॅ वन्दना, सहयोगी स्टाफ अमित, पूजा का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें -  धामी की चंपावत को सौगात : चंपावत के विकास हेतु कुल 87.28 करोड़ रुपये की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *