Thursday, March 13News That Matters

तीरथ सरकार 108 लोगो की कोरोना से आज मौत हो गई 6 054 लोग पजीटिव आ गए पूरी रिपोर्ट

तीरथ सरकार 108 लोगो की कोरोना से आज मौत हो गई 6 054 लोग पजीटिव आ गए पूरी रिपोर्ट

उत्तराखण्ड के पहाड़ से लेकर मैदान तक आये 6 054 पाजिटिव केस तो 108 लोगो की मौत

 

 

 

आज 6054 नए संक्रमित मरीज सामने आए है।

वहीं आज 108 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 45383 पार पहुंच गई है।

 

जबकि कुल मरीजों की संख्या 168616पहुंच गई है।

जबकि अभी तक 117221 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 2417 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

हरिद्वार में 1178

उधम सिंहनगर में 849

अल्मोड़ा में 1140

बागेश्वर 128

चमोली में 175
चंपावत में 153

नैनीताल में 665

पौड़ी में 174

पिथौरागढ़ 51

रुद्रप्रयाग में 22

टिहरी में 109

उत्तरकाशी में 81

यह भी पढ़ें -  भारत सरकार द्वारा मसूरी पुनगर्ठन जल आपूर्ति योजना हेतु 56.46 करोड़ रूपये की विशेष सहायता अनुदान स्वीकृत, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *