Friday, March 14News That Matters

उत्तराखंड में आज  कोरोना के 5,058 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1601 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 67 मौतें हुई है

देहरादून: उत्तराखंड में आज  कोरोना के 5,058 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1601 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 67 मौतें हुई है।

 

आज अल्मोड़ा ज़िले से 135, बागेश्वर ज़िले से 29, चमोली ज़िले से 97, चम्पावत ज़िले से 104, देहरादून ज़िले से 2034, हरिद्वार ज़िले से 1002, नैनीताल ज़िले से 767, पौड़ी ज़िले से 323, पिथौरागढ़ ज़िले से 88, रुद्रप्रयाग ज़िले से 64, टिहरी ज़िले से 87, उधमसिंह नगर ज़िले से 283 व उत्तरकाशी ज़िले से 45 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,56,859 हुई है। जिनमे से 1,12,265 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल अब तक कुल 2213 मौतें हुई है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज कोरोना के 47 मामले, 97 लोग हुए ठीक, राज्य में अभी तक 1662 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु सहित पूरी अपडेट रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *