Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखण्ड में 3998 कोरोना के नए मामले आये आज राज्य में सामने… तो 19 कोरोना संक्रमित मरीजो की हुई राज्य में मौत .. सतर्क रहें सावधान रहें

उत्तराखंड कोरोना अपडेट।।



आज आये कोरोना के 3998 नए मामले। कोरोना से हुई 19 और मौतें।

राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 138010,कुल स्वस्थ्य 106271, एक्टिव केस 26980 कुल मौतें 1972

27247 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी।।

आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार……….

अल्मोड़ा 112

बागेश्वर 34

चमोली 29

चम्पावत 72

देहरादून 1564

हरिद्वार 666

नैनीताल 434

पौड़ी 229

पिथौरागढ़ 38

रुद्रप्रयाग 74

टिहरी 139

उधमसिंह नगर 523

उत्तरकाशी 84

यह भी पढ़ें -  गुरु राम राय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्री.. 218 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक.. गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों में स्नातकोत्तर के 156 स्नातक के 62 छात्र शामिल हैं। साथ ही 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *