Wednesday, December 24News That Matters

अपनी जान फिर से जोखिम में डाल कर हर दा का आज सल्ट उपचुनाव के रण में, तूफ़ानी जनसभाएं , ये चुनाव हर मायने में ख़ास

अपनी जान फिर से जोखिम में डाल कर हर दा का आज सल्ट उपचुनाव के रण में, तूफ़ानी जनसभाएं , ये चुनाव हर मायने में ख़ास

 

कोरोना को मात दे हरदा उतरे सल्ट उपचुनाव के रण में, तूफ़ानी दौरे के साथ करेगें जनसभाएँ, ऐक्शन मोड़ में हरदा

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी जीवटता के लिये जाने जाते है अभी अभी कोरोना को मात देकर हरदा सल्ट उपचुनाव के रण में कल से ताबड़तोड़ जनसभाएँ करने उतर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सल्ट उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सल्ट उपचुनाव में अनेक जनसभा को सम्बोधित करेगे। उन्होने बताया कि कल प्रात 10 बजे अपने निवास स्थान से सहस्त्रधारा हैलीपैड़ के लिये रवाना होगें वहां से हैलिकाप्टर से राजकीय इण्टर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। 11ः30 से 12ः30 बजे तक पोखरी विधानसभा सल्ट जिला अल्मोड़ा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, 13ः30 से 14ः30 बजे तक हरड़ा मौलिखाल में जनसभा करेंगे, 15ः30 से 16ः30 बजे तक छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा करेंगे तत्पश्चात् सांय 17ः50 बजे देहरादून आगमन करेंगे।आख़िर हरदा ने सल्ट चुनाव में अपने चिपरिचित अन्दाज़ में उपचुनाव के अंतिम दिन क्षेत्र के लोगों से अपने वर्षों पुराने रिश्तों को जोड़ने का निर्णय ले उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

यह भी पढ़ें -  दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का जताया आभार.. श्री महाराज जी को सरोपा पहनाकर किया सम्मानित सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि श्रीमंहत देवेन्द्र दास जी के सहयोग से जनसेवा के कार्यों में हमेशा ही सहयोग प्राप्त होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *