Saturday, September 13News That Matters

उत्तराखंड में आज कोरोना के 748 मामले, 05 मौतें, देहरादून में 335, तो हरिद्वार में 229 नये संक्रमित साहित पुरी रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज कोरोना के 748 मामले, 05 मौतें, देहरादून में 335, तो हरिद्वार में 229 नये संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है।
आज 748 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

वहीं, 5 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5384 पार पहुंच गई है।
जबकि कुल मरीजों की संख्या 106246 पहुंच गई है।
जबकि अभी तक 97327 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 1749 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 335 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

हरिद्वार में 229

उधम सिंहनगर में 73

अल्मोड़ा में 13

बागेश्वर 9

चमोली में 3

चंपावत में 6

नैनीताल में 22

पौड़ी में 30

पिथौरागढ़ 8

रुद्रप्रयाग में 0

टिहरी में 18

उत्तरकाशी में 2

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज  कोरोना के 5,058 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1601 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 67 मौतें हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *