Tuesday, October 14News That Matters

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 04 साल से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल का कुशल नेतृत्व राज्य को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए इन चार सालों में अनेक कार्य किए गए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया। समाज के हर वर्ग को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए गए हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक,प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत गौतम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिर दिया मानवता का परिचय, डोईवाला में 'रक्तदान शिविर' का किया शुभारंभ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *