उत्तराखंड में आज कोरोना के 547 नए मामले देहरादून 224 सहित पूरी अपडेट रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज कोरोना के 547 नए मामले, 2 की मौत; जाने जिलेवार आंकड़े

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 547 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में आज 232 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 3201 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 224 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 194, नैनीताल में 33, उधमसिंहनगर में 51, पौड़ी में 21, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर और चंपावत में एक-एक, चमोली में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16 संक्रमित मिले हैं। वहीं, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 1,02,811 पहुंच गई है। इनमे से अब तक 96296 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 1,729 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : 22 साल के युवक का रेलवे ट्रैक (railway track) पर मिला कटा हुआ शव , घर पर कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here