Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन शिल्पी अरोरा नें मुख्यमंत्री  तीरथ रावत पर तीखा हमला बोल कर   कहा मुख्यमंत्री तीरथ दे इस्तीफ़ा 

उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन श्रीमती शिल्पी अरोरा नें मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत पर तीखा हमला बोल  कहा मुख्यमंत्री तीरथ दे इस्तीफ़ा 



आपको बता दे कि   ‘फटी जींस’ के बाद सीएम तीरथ का एक और बयान, सामने आया बोले- दो बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला

हाल ही में फटी जींस पर विवादित बयान के बाद से सुर्खियों में आए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का एक और बयान सामने आया है। अब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है।

रविवार को रामनगर पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ? उन्होंने कहा की  ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का। ‘ 

इससे पहले उन्होंने कहा कि  जब वह युवाओं को फटी जींस पहनकर घूमते देखते हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है। उन्होंने एक संस्मरण का जिक्र करते हुए कहा कि वह जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट पर बैठे हुए थे। उनके बगल में एक महिला बैठी हुई थी। महिला एक एनजीओ चलाती थीं, जबकि उसके पति एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। उस महिला ने पांव में गमबूट और घुटनों में फटी जींस पहनी हुई थी। महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, एनजीओ चलाती हैं, पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं, घुटने फटे दिख रहे हैं, समाज के बीच में जाती हैं, बच्चे साथ में है। क्या संस्कार दे रही हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉं गंगा एवं यमुना के मंदिरों में शीश नवाया और विशेष पूजा-अर्चना की    

फटी जींस के बयान को लेकर जब सीएम तीरथ की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई ओरउत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन  शिल्पी अरोरा  सहित पूरी कांग्रेस नें मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत पर लगातार इस्तीफा देने का दबाव  बनाया जिसके बाद 

मुख्यमंत्री  ने अपने अनुसाए इस  पर क्षमा भी मांगी। उन्होंने कहा था कि वह बच्चों का कार्यक्रम था। मैंने एक पिता व एक अभिभावक होने के नाते उन्हें संस्कारों के बारे में जानकारी दी। मेरा जींस से कोई विरोध नहीं। मैंने फटी जींस का विरोध किया। फिर भी यदि किसी को मेरे कथन से ठेस पहुंची हो तो इसके लिए क्षमा चाहता हूं।

तो वही भारत  को बिट्रेन की जगह अमेरिका का 200 साल  गुलाम कहने पर फिर वायरल हुई तो 

 शिल्पी  अरोरा ने इन सभी  प्रकरण पर   कड़े शब्दों में निंदा कर कहा की हैरानी की बात है कि सीएम तीरथ कैसे केस बयान दे रहे है  महिलाओं के प्रति ऐसी घृणित सोच, 2 बच्चे ही पैदा   क्यो किये ज्यादा होते तो अधिक चावल मिलता , भारत  अमेरिका का गुलाम 200 साल से रहा  

सीएम को अपने पद की गरीमा का ख्याल रखना चाहिए. सीएम को अपने बयान को लेकर तत्काल प्रभाव से  इस्तीफा  देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *