Tuesday, July 1News That Matters

बड़ी खबर:BJP सांसद की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत फंदे से लटकता मिला शव

गोमती अपार्टमेंट में रहते थे बीजेपी सांसद



फंदे से लटकता मिला बीजेपी सांसद का शव

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है.

दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है.

इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
खुदकुशी के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है.
सांसद के स्टाफ ने बताई पूरी कहानी
दिल्ली पुलिस को बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने बताया, ‘आज सुबह जब मैं कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला, फिर पुलिस को फोन किया गया, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, इस दौरान सांसद का शव फंदे से लटक रहा था.’ मौके पर कई पुलिस अफसर पहुंच गए हैं.

बीजेपी ने रद्द की संसदीय दल की बैठक
बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण बीजेपी ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है. 

मंडी से लगातार दूसरी बार सांसद बने रामस्वरूप शर्मा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा लगातार दूसरी बार सांसद बने.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में किसानों से संवाद करते कृषि मंत्री गणेश जोशी  

वह लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे.
सांसद बनने से पहले वह मंडी जिले के बीजेपी सचिव और फिर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सचिव थे.
वह हिमाचल फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

2014 में बीजेपी ने रामस्वरूप शर्मा को मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया था. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को करीब 40 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में हिमाचल की सभी चारों सीटों पर बीजेपी जीती थी. 2019 में भी रामस्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *