Thursday, March 13News That Matters

राकेश टिकैत ने कहा- यूपी-उत्तराखंड नहीं होगा चक्का जाम, बताई ये वजह

राकेश टिकैत ने कहा- यूपी-उत्तराखंड नहीं होगा चक्का जाम, बताई ये वजह

नई दिल्ली । किसान संगठनों ने कल यानी कि 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया था. लेकिन अब इस मसले पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा. किसान सिर्फ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल ने किया है.

दरअसल, केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले करीब दो महीनों से जारी है. ऐसे में शनिवार (6 फरवरी) को एक बार फिर किसान देशभर में चक्का जाम करने जा रहे हैं. हालांकि, यूपी-उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली और एनसीआर में भी चक्का जाम नहीं करने का फैसला लिया गया. राकेश टिकैत ने किसानों के चक्का जाम को लेकर पूरा प्लान बताया है.

राकेश टिकैत के मुताबिक, इस बार का चक्का जाम सिर्फ तीन घंटे (दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक) का होगा. इस दौरान लोग अपने-अपने इलाकों में सड़कों को जाम करेंगे और रास्तों पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे. तीन घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा.
चक्का जाम को लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा की पुलिस ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. साथ ही कई रूटों में बदलाव भी किया गया है.

किसान नेताओं के मुताबिक, चक्का जाम के दौरान जगह-जगह किसान संगठन आम लोगों को मूंगफली, चना, पानी, फल, खाना समेत अन्य चीजें देंगे. हर गांव से दो ट्रैक्टर दिल्ली के प्रदर्शन स्थल पर आएंगे, वो कुछ दिन यहां रुकेंगे और फिर वापस गांव लौट जाएंगे. इसके बाद नए दो ट्रैक्टर यहां आएंगे और यही प्रक्रिया चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड व एसजीआरआर की बेटी का श्री दरबार साहिब में सम्मान श्री महाराज जी ने दिव्या नेगी को 51 हज़ार रुपये की धनराशि देकर किया सम्मानित आकृति को 21 हज़ार रुपये की धनराशि , प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *