Tuesday, July 1News That Matters

सीएम जुटे नौकरशाही के पेंच कसने में अब ये अधिकारी हर महीने जिलों का भ्रमण करेंगे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिलों के दौरे के साथ नौकरशाही को भी चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशtrivendra singh rawat पर गढ़वाल और कुमाऊं के मंडलायुक्त हर महीने में कम से कम एक बार सभी जिलों का भ्रमण करेंगे। जिलेवार योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रगति आख्या मुख्य सचिव को भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलों के भ्रमण की मुहिम अल्मोड़ा जिले से शुरू की थी। अब तक वह अल्मोड़ा समेत पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों का दौरा कर चुके हैं। जिलेवार विकास कार्यों की समीक्षा कर जायजा लेने के साथ जन फीडबैक भी लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम व्यक्तियों से मुलाकात कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत के साथ अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक ले रहे हैं।



मुख्यमंत्री के भ्रमण के चलते जिलों में प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट मोड में है। दरअसल कोरोना संकटकाल में विकास कार्यों पर बुरा असर पड़ा है। कई महीनों तक निर्माण कार्य ठप रहे या उनकी गति बेहद धीमी रही है। कोरोना से बिगड़े हालात में कुछ सुधार होने के बाद मुख्यमंत्री का ध्यान सरकारी मशीनरी को सक्रिय करने पर है। जिलों में प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को तेजी से करने के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दोनों मंडलायुक्तों को महीने में न्यूनतम एक बार अधीनस्थ सभी जिलों का दौरा करने के आदेश दिए हैं

यह भी पढ़ें -  नरेंद्रनगर में 2 बैठकों का अयोजन किया गया।2014 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य हुआ: धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *