Thursday, March 13News That Matters

पहाड़ में गिरी गाड़ी एक का शव बरामद 03 लोग बहने से लापता

बता दे कि दोबाट की तरफ से धारचूला को आ रही एक आल्टो कार दोबाट और धारचूला के मध्य तपोवन के पास लगभग दो मीटर गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई। ख़बर लिखे जाने तक कार में सवार एक व्यक्ति का शव निकाला जा चुका है।
वही कार में तीन अन्य लोगों के होने की सूचना है। जिनके काली नदी में बहने की संभावना जताई जा रही है।
शुक्रवार सायं को एक आल्टो कार दोबाट की तरफ से धारचूला को आ रही थी। दोबाट से कुछ दूर तपोवन के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई से होते हुए काली नदी में गिर गई। कार को काली नदी पार नेपाल के कु छ नागरिकों द्वारा काली नदी पर गिरते हुए देखा गया। नेपाली नागरिकों ने इसकी सूचना धारचूला के एसडीएम को दी । एसडीएम द्वारा पुलिस और एसएसबी को बताया गया।।सूचना मिलते ही एसएसबी 11वीं वाहिनी के निरीक्षक सुदर्शन सिंह, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, पटवारी हुकुम सिंह धामी की टीम
के नेतृत्व में पुलिस दल मौके को रवाना हुआ। धारचूला से लगभग चार किमी दूर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस खाई में उतरी और रेस्क्यू कार्य चलाया।
रेस्क्यू के दौरान एक व्यक्ति का शव नदी से निकाला गया। मौके पर रेस्क्यू चला रही पुलिस के अनुसार मृतक जीतू 30 वर्ष निवासी निंगालपानी धारचूला का है। जिसका शव वाहन में ही था जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। वाहन में तीन से चार लोग बताए जा रहे हैं। जिनके बारे में किसी तरह की जानकारी नही है। ओर आज फिर से रेस्क्यू चलाया जा रहा है

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री ने वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा के माध्यम से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *