पूरा गढ़वाल-कुमाऊँ बोला- थैंक यू बलूनी! अब ‘सिद्धबली और पूर्णागिरि एक्सप्रेस’ में बैठकर जायेंगे दिल्ली

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद बलूनी की एक और पहल रंग लाई है। उत्तराखंड से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कोटद्वार और टनकपुर से नई दिल्ली के लिए दो नई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इन ट्रेनों का नाम भी आस्था के केंद्र बाबा सिद्धबली और माँ पूर्णागिरि के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। जिसे केंद्रीय रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। बलूनी की इस पहल के बाद पूरा गढ़वाल और कुमांऊ उन्हें धन्यवाद कर रहा है।
अनिल बलूनी ने बताया कि उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा सुझाए गए नामों को रेल मंत्रालय ने संस्तुति दे दी है। सांसद बलूनी ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया था कि कोटद्वार और टनकपुर से चलने वाली दोनों गाड़ियों के नाम स्थानीय भावनाओं, मान्यताओं और आस्थाओं के आधार पर रखे जाएं। उन्होंने कोटद्वार से चलने वाली ट्रेन का नाम “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और टनकपुर से चलने वाली ट्रेन का नाम “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” रखने का अनुरोध रेल मंत्रालय से किया था। आज माननीय मंत्री द्वारा संसद में भेंट के दौरान सांसद बलूनी को बताया कि उक्त दोनों नाम मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि उनके अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली तक उपरोक्त दो नई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दी है। वर्तमान में दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज, रूट और टाइम टेबल पर तेजी से कार्य जारी है।
सांसद बलूनी ने कहा कि रेल मंत्री ने एक और सुखद समाचार दिया कि मंत्रालय का प्रयास है कि इसी माह के अंत तक दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस हेतु रेल मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहा है। सांसद बलूनी ने मंत्री का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जन भावनाओं के आधार पर उपरोक्त नामों को स्वीकृति दी और साथ ही ट्रेनों के संचालन हेतु भी त्वरित निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  उक्त जानकारी को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से साझा कर लिया जाता था उन्हें विश्वास में..  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here