Wednesday, July 2News That Matters

सीएम का आज से अल्मोड़ा दौरा कई कार्यक्रमो में होंगे शामिल

सीएम का आज से अल्मोड़ा दौरा कई कार्यक्रमो में होंगे शामिलtrivendra singh rawat



अल्मोड़ा- प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री (बुधवार) को 12ः20 बजे हैलीकाप्टर द्वारा चमोली से प्रस्थान कर 12ः45 बजे हरड़ा हैलीपैड अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। 12ः50 बजे हरड़ा हैलीपैड से प्रस्थान कर 1ः00 बजे कार्यक्रम स्थल हरड़ा पहुॅचकर स्व0 सुरेन्द्र सिंह जीना जी की स्मृति में आयोजित श्रद्वांजली कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 2ः00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 2ः10 बजे हरड़ा हैलीपैड से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 2ः30 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर 2ः40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। 2ः40 से 03ः15 बजे तक आरक्षित रहेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिनाॅंक 27 जनवरी, 2021 को 03ः30 बजे से 04ः15 तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 04ः15 से 04ः30 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। 4ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर हिमालयन बंग्लो निकट होली एन्जिल पब्लिक स्कूल के निकट प्राचीन वास्तुशिल्प पर निर्मित होम-स्टे का निरीक्षण करेंगे। 5ः20 बजे वहाॅ से प्रस्थान कर 05ः40 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेगे

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिनाॅंक 28 जनवरी, 2021 को प्रातः 09ः00 बजे पारंपरिक ऐपण कला से जुड़ी प्रदेश की बेटियो से संवाद करेंगे। 9ः35 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः45 बजे विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान पहॅुचकर 09ः45 से 11ः00 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 11ः00 बजे विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से प्रस्थान कर 11ः10 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 12ः45 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 12ः55 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर 1ः00 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा से चैखुटिया हवाई पटटी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे

यह भी पढ़ें -  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इम्फॉमेशन टेकनोलॉजी के होनहार छात्र दिशांक सिंह का आई.एम.ए. इंडियन मिलिट्रि एकेडमी में चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *