देहरादून: उत्तराखंड में आज 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं आज 547 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जबकि आज 15 कोरोना संक्रमित लोगों की जान गई है।

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 85,269
प्रदेश में अभी तक 76770 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6067 एक्टिव केस।
राज्य में अभी तक 1399 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
आज कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकडे
देहरादून – 156
नैनीताल – 127
अल्मोड़ा – 17
हरिद्वार – 52
पिथौरागढ़ 73
पौड़ी – 20
यूएसनगर – 32
चमोली – 20
बागेश्वर – 19
टिहरी – 13
चंपावत – 22
उत्तराकाशी – 20
रुद्रप्रयाग – 9