Saturday, February 22News That Matters

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र 21 दिसंबर से कोरोना टेस्ट है अनिवार्य

 उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन की शुरुआत इस बार योग अभ्यास से होगी।
बता दे कि इसके साथ ही विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए जन प्रतिनिधियों को कोविड टेस्ट भी कराना होगा।

इस बार विधानसभा सत्र 21 से 23 दिसंबर तक है।
हर माह की 21 तारीख को विधानसभा में योग अभ्यास किया जाता है।
इसी को देखते हुए इस बार सत्र के शुरू होने से ठीक पहले सभी सदस्यों और विधानसभा कर्मियों को योगाभ्यास कराया जाएगा। 

साथ ही
सभी सदस्यों को विधानसभा में प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट कराना होगा।

बता दे कि 23 सितंबर के एक दिन के सत्र के लिए भी विधानसभा ने यही व्यवस्था की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जा जा रहा है। कोविड टेस्ट की व्यवस्था विधायक आवास में होगी और मंत्रियों के सैंपल उनके आवास से लिए जाएंगे
सभा मंडप से इतर विधानसभा में ही पिछली बार कुछ सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। यह कमरा उस समय जगह के हिसाब से अपर्याप्त पाया गया था। इस बार इस कमरे को और बड़ा बना दिया गया है।
इस हिसाब से इस बार सभा मंडप में लगभग 42 तो इस कमरे में बाकी विधायक बैठ कर सदन की कार्यवाही का हिस्सा बन सकेंगे। इसके साथ ही विधायकों से ऑनलाइन जुड़ने के लिए कहने की तैयारी है। पिछली बार भी विधायकों को जिला मुख्यालयों से जुड़ने को कहा गया था।
 उत्तराखंड : सत्र के पहले दिन आखिर क्यों करेगे योगाभ्यास विधानसभा के सदस्य, 
ओर ये कोविड टेस्ट अनिवार्य
यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार ने 14 मार्च, 2024 को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत 7वें वेतनमान के सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से 50% महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दी गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *