Saturday, August 2News That Matters

उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज 725 नए मामले, 9 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 725 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, हालाँकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. वहीं आज 508 लोग ठीक भी हुए हैं.

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81,211 तक पहुँच गया है. जबकि अब तक प्रदेश में 89.87 प्रतिशत यानि 72,987 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं. वहीं अब तक उत्तराखंड में कुल 1341 मौतें हो चुकी है.

आज जिलेवार संक्रमितों का आंकड़ा:

देहरादून – 256
नैनीताल – 115
अल्मोड़ा – 20
हरिद्वार – 43
पिथौरागढ़ 55
पौड़ी – 79
यूएसनगर – 30
चमोली – 57
बागेश्वर – 18
टिहरी – 13
चंपावत – 0
उत्तराकाशी – 21
रुद्रप्रयाग – 18

यह भी पढ़ें -  अभी तीन स्थानों कोटी कॉलोनी, पीपलकोटी एवं जड़ी बूटी संस्थान में लोगों के विस्थापन का निर्णय लिया गया है: जोशीमठ भू-धंसाव अपडेट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *