Saturday, February 22News That Matters

जाने अनिल बलूनी का ये ट्रैक शूट क्यों है बेहद ख़ास, इसे पहनते ही भर आई सांसद की आँख

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, मुख्य प्रवक्ता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक भावनात्मक पोस्ट शोशल मीडिया पर शेयर की है। हमेशा से ही पहाड़ की बात करने वाले बलूनी ने पहाड़ के ही एक दिवंगत विधायक को याद करते हुए उनके दिए टिप्स और उपहार की जानकारी को साझा किया और वो दिवंगत विधायक हैं सुरेंद्र सिंह जीना, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था।

सांसद अनिल बलूनी ने लिखा कि, “मुझे भाई की तरह स्नेह देने वाले, मेरे मित्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना आज बहुत याद आ रहे हैं। वह रिश्तों और मित्रों को लेकर बहुत संजीदा रहते थे। मेरी बीमारी के समय उन्होंने लगातार मुझसे संवाद रखा और मनोबल बढ़ाया। सुरेंद्र भाई कुछ दिन पूर्व मुझसे मिलने आए थे। वे स्वास्थ्य और दिनचर्या को लेकर खुद बहुत सजग रहते थे। मुझे भी उन्होंने बहुत से टिप्स दिए और बहुत स्नेह से मुझे एक ट्रैक सूट भेंट किया कि आप नियम से सुबह शाम वॉक कीजिए।“

बलूनी ने आगे लिखा कि, “आज सुबह जब मैंने यह ट्रैक सूट निकाला तो बरबस आंखों के सामने सुरेंद्र भाई से जुड़ी सभी यादें तैर गई। मैं सल्ट की महान जनता को भी नमन करता हूं कि जिन्होंने इतने शानदार, मददगार और संवेदनशील जनप्रतिनिधि को निरंतर विजयश्री दिलाई, जिसके वे लायक थे। सुरेंद्र भाई आपको शत-शत नमन।“

Image

गौरतलब है कि, बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना का कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के दौरान नवम्बर माह में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। सुरेन्द्र सिंह अल्मोड़ा जिले के सल्ट सीट से तीन बार विधायक रहे थे। उनके निधन से कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। सुरेन्द्र सिंह जीना को उत्तराखंड बीजेपी का अनुभवी युवा चेहरा माना जाता था।

यह भी पढ़ें -  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *