देहरादून। आज बालावाला इण्टर काॅलेज के प्रांगण में स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया। डोईवाला विधानसभा के कई गांवो के शिकायती पत्रों की अनदेखी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा इस जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता शामिल हुए। डोईवाला विधानसभा के बालावाला इंटर कॉलेज में हुई खुली जनसभा में क्षेत्रवासियों की समस्याओं का दर्द छलकता हुआ नजर आया। कोई खस्ताहाल सड़कों से परेशान था तो कोई पेयजल विभाग की चरमराई व्यवस्था से।
बैठक में पूर्व सैनिक गोपाल सिंह कुमांई के द्वारा बालावाला पुलिस चौकी के पास रेलवे फाटक सं0 32 सी पर सांय 6ः00 बजे के बाद गार्ड नियुक्त कर चौबीस घण्टे खुला रखने की मांग रखी गई। उनके द्वारा बताया गया कि फाटक के सांय 6ः00 बजे बन्द हो जाने से स्थानीय नागरिकों को अपने ही दूसरे मौहल्ले में जाने के लिये 5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि दिव्य विहार में मियांवाला मोहकमपुर को जोड़ने वाले मार्ग में दुलहनी नदी पर विगत चार साल से पुल निर्माण अधूरा पड़ा है जिससे जनता को कठिनाई हो रही है। आनन्द सिंह नेगी ने रेलवे फाटक मोहकमपुर को भी चौबीस घण्टे खुला रखने की मांग उठाई। दौलत राम जोशी व कैप्टन सागर सिंह बिष्ट ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये और कहा कि कूडे़ का उठान प्रतिदिन व निशुल्क किया जाना चाहिये।
इसके अतिरिक्त भी जनता द्वारा कई मुद्दे जनता दरबार में उठाये गये। जिसके बाद पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने सभी क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र की समस्याओं का हल नहीं किया गया तो आगामी दिनों में आंदोलन के लिए तत्पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आगामी 2022 के चुनाव में क्षेत्रीय प्रतिनिधि की जरूरत होगी जिसके लिए हमें आर पार की लड़ाई लड़नी हो तो वह भी हम सब मिलकर लड़ेंगे।
जब तक क्षेत्र वासियों की समस्याओं का हल नहीं हो जाता हम अधिकारियों पर दबाव बनाते रहेंगे और सख्त कदम भी उठाएंगे । हम जनता की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे।
वहीं कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कुलदीप बुटोला ने वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार की एक तरफा नीति के विरोध में बिगुल फूंका और कहा कि स्थानीय व्यक्ति ही यहां की समस्याओं को सुलझा सकता है और यहां पर जिनको बुनियादी स्तर पर काम करना चाहिए वो उन समस्याओं को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं ।
यहां नहर की समस्या है, फाटक की समस्या है , पुलों की समस्या है। हमारे क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर कार्य नहीं हो पा रहा है। हम मोदी जी के साथ हैं, हमारे लिए हमारी पार्टी मां के समान है हम पार्टी में हैं लेकिन डोईवाला में हम चाहते हैं कि लोकल को ही वोकल होना है, जिससे यहां की स्थानीय समस्याओं का समाधान हो सके।