उत्तराखंड सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट बिजली फ्री देने पर पावर कॉर्पोरेशन को उठाना पड़ सकता है नुकसान जाने क्यों
देहरादून: अपने बयानों से सियासी बवंडर खड़ा करते रहे हरक सिंह रावत ने ऊर्जा मंत्री बनते ही जोश में 100 यूनिट फ्री और 200 यूनिट पर 50 प्रसेंट छूट का ऐलान कर दिया। इस बड़े चुनावी ऐलान के ज़रिए जहां, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस और हरीश रावत को चेक मेट करने का दांव खेला, वहीं
दो बार दिल्ली फतह कर ‘फ्री पॉलिटिक्स’ की चैंपियन बनी आम आदमी पार्टी को भी पहाड़ पॉलिटिक्स में एंट्री से पहले ही एग्जिट का रास्ता दिखाने का प्रयास किया। लेकिन एक तो हरक सिंह के अति उत्साह ने सियासी तौर पर बीजेपी से ये स्वीकारोक्ति करा डाली कि उसे अरविंद केजरीवाल की AAP के 2022 में पहाड़ पगडंडी चढ़ने का डर सताने लगा है और जाने-अनजाने ही सही आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की बिछाई सियासी बिसात पर खेलने को बीजेपी की धामी सरकार मजबूर हो गई है।
दूसरा संकट घाटे में पहले से बत्ती गुल कराए बैठे ऊर्जा निगम के लिए खड़ा कर ...